जार्डन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में टेबल टेनिस ईरानी लड़की ने स्वर्ण पदक जीता
पार्सटुडे- ईरान की टेबल टेनिस खिलाड़ी लड़की ने जार्डन में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में स्वर्ण पदक हासिल करके चैंपियन का ख़िताब जीत लिया।
यह अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला 15 साल से कम उम्र के नौजवानों के मध्य हुआ था। 2024 के इस मुक़ाबले में विभिन्न देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की टेबल टेनिस खिलाड़ी वानिया यावरी ने अपनी भारतीय प्रतिस्पर्धी पारता पवार को हराकर चैंपियन का ख़िताब जीत लिया।
फ़ाइनल में पहुंचने से पहले यावरी ने हांगकांग में अपने प्रतिस्पर्धी को सेमीफ़ाइनल में हरा दिया था और क्वाटर फ़ाइनल में अपनी भारतीय प्रतिस्पर्धी को ज़ोरदार शिकस्त दी थी।
वानिया यावरी इससे पहले अपनी स्विडिश प्रतिस्पर्धी को भी पछाड़ चुकी थीं। MM
कीवर्ड्सः ईरान में महिला खिलाड़ी, ईरान में महिला खिलाड़ियों की स्थिति क्या है? ईरानी महिलाओं की कामयाबी, हिजाब के साथ खेल, कंटेन्डर अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए