ईरान और क्यूबा की बैठक में अमेरिका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के दुष्परिणामों पर रोशनी डाली गयी
(last modified Wed, 21 Aug 2024 14:34:10 GMT )
Aug २१, २०२४ २०:०४ Asia/Kolkata
  • ईरान और क्यूबा की बैठक में अमेरिका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के दुष्परिणामों पर रोशनी डाली गयी

पार्सटुडे- ईरान की राज़ी संस्था और PASTEUR INSTITUTE OF IRAN के प्रतिनिधि और क्यूबा की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने एक संयुक्त बैठक में इस बात की समीक्षा की कि अमेरिकी प्रतिबंधों और ग़ैर क़ानूनी व एकपक्षीय कार्यवाहियों के कारण बहुत से देश तकनिक और विज्ञान से लाभ उठाने से किस प्रकार वंचित हैं।

बुधवार को ग्लूकोज़ बनाने वाली ईरानी संस्था राज़ी और PASTEUR INSTITUTE OF IRAN के प्रतिनिधियों ने स्विट्ज़रलैंड के जनेवा शहर में अपने क्यूबा समकक्षों के साथ एक बैठक की जिसमें बॉयोलोजिकल हथियार (BTWC)  के अप्रसार के कंन्वेन्शन को मज़बूत करने पर बल दिया गया है।

 

इसी प्रकार ईरान में राज़ी संस्था और PASTEUR INSTITUTE OF IRAN के प्रतिनिधि कैहान आज़ाद मनिश ने बॉयोलोजिकल साइंस के क्षेत्र में सेनेगल, मोर्तानिया, माली, उज़्बेकिस्तान और क्यूबा जैसे देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सहयोग की ओर संकेत किया और वैक्सीन और ग्लूकोज़ निर्माण के क्षेत्र में विभिन्न शिक्षा व प्रशिक्षक दौरों के आयोजन की ओर इशारा किया।

 

इसी प्रकार ईरान की राज़ी संस्था और PASTEUR INSTITUTE OF IRAN के प्रतिनिधि कैहान आज़ाद मनिश ने टीबी, महामारी, चेचक और कोविड- 19 जैसी बीमारियों को कंट्रोल करने और उन्हें समूल नष्ट करने में इन संस्थाओं की भूमिका की ओर संकेत किया। इसी प्रकार उन्होंने वैक्सीन बनाने, हेपाटाइटिस बी और कोविड-19 की वैक्सीन के निर्माण में ईरान और क्यूबा के बीच होने वाली सहकारिता पर रोशनी डाली। उन्होंने बॉयोलोजिकल कंन्वेन्शन के परिप्रेक्ष्य में चिकित्सा सेवाओं में सहयोग को सुनिश्चित बनाने का आह्वान किया।

 

उल्लेखनीय है कि बॉयोलोजिकल या जैविक हथियारों को न बनाने, उनमें अप्रसार और उनके ग़ैर भंडारण के कंन्वेशन पर क्रियान्वयन वर्ष 1975 से अनिवार्य हो गया है और अब तक दुनिया की 187 सरकारें इसकी सदस्यता ग्रहण कर चुकी हैं।

 

जैविक कंन्वेन्शन के दसवें अनुच्छेद के अनुसार बॉयोलोजिकल सांइस से शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए लाभ उठाना समस्त सदस्य देशों का क़ानूनी अधिकार है और कंन्वेन्शन सदस्य देशों के लिए ज़रूरी करता है कि बॉयोलोजिकल साइंस और उससे संबंधित तकनीक से शांतिपूर्ण उद्देश्यों से लाभ उठाने में वे एक दूसरे की मदद व सहयोग करें परंतु अमेरिका ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंध लगाकर और जैविक कंन्वेन्शन सहित अंतरराष्ट्रीय कंन्वेन्शनों का उल्लंघन करके देशों को उनके क़ानूनी अधिकारों से लाभ उठाने की अनुमति नहीं देता है। MM

कीवर्ड्सः ईरान के विरुद्ध अमेरिकी प्रतिबंध के प्रभाव, ईरान की उपल्बियां, ईरान की प्रगतियां, ईरान और क्यूबा का सहयोग

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

टैग्स