एशिया की रोविंग प्रतियोगिता में ईरानी लड़कियों की टीम ने तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया
(last modified Sun, 15 Sep 2024 14:50:09 GMT )
Sep १५, २०२४ २०:२० Asia/Kolkata
  • एशिया की रोविंग प्रतियोगिता में ईरानी लड़कियों की टीम ने तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया

पार्सटुडे- 23 और 19 साल से कम की उम्र की ईरानी लड़कियों ने चीन में होने वाली रोविंग प्रतिरोगिता में तीन स्वर्ण पदक और एक रजत पदक हासिल किया।

11 से 14 सितंबर तक चीन के शिनयांग शहर में रोविंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 19 से 21 साल से कम उम्र की लड़कियों ने भाग लिया।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रतियोगिता में ईरान की ओर से श्रीमती फ़ातेमा मुजल्लल, किमिया ज़ारेई, मेहना हाजी हुसैनी और साक़ी मलेकी ने मेडल हासिल किया।

 

इस प्रतियोगिता में क़ज़्ज़ाक़िस्तान, म्यांमार, ताइपेचीन, उत्तरी कोरिया, थाईलैंड, चीन, उज़्बेकिस्तान, वियतनाम, हांगकांग और दूसरे देशों के ख़िलाड़ियों ने भाग लिया। MM

 

कीवर्ड्सः एशियाई रोविंग प्रतियोगिता, ईरान में महिला खिलाड़ी,

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स