Sep १७, २०२४ १६:२९ Asia/Kolkata
  • जापान के कानागावा नगर में बच्चों की होने वाली ड्राइंग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ईरानी बच्चों ने 20 पुरस्कार हासिल किये

पार्सटुडे-जापान के कानागाव नगर में होने वाली ड्राइंग की प्रतियोगिता में ईरानी बच्चों ने 20 पुरस्कार हासिल किया।

जापान के कानागाव नगर में होने वाली बच्चों की 22वीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता "आज़ादी" शीर्षक के अंतर्गत आयोजित हुई जिसमें 60 देशों की 11 हज़ार से अधिक ड्राइंग पेश की गयी।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के आठ वर्षीय बालक बारान एहतरामी, 14 वर्षीय पुरहाम गुदर्ज़ी और 12 वर्षीय ईरानी बच्ची मरयम रहीमी को विशेष अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

इसी प्रकार 17 ईरानी बच्चों को भी जापान के कानागावा में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। MM

 

कीवर्ड्स- जापान के कानागावा में बच्चों की ड्राइंग का होने वाला 22वां अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबला, ईरानी बच्चों की ड्राइंग, ईरान में बच्चों की स्थिति, ईरानी कलाकार

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स