ईरान की शक्तिशाली सेना और सशस्त्र बल इस्लामी गणतंत्र का क्षेत्रीय गौरव हैं, राष्ट्रपति
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि ईरान की मज़बूत सेना ने क्षेत्र में देश को शांति और सौहार्द स्थापित करने में सक्षम बनाया है।
पार्स टुडे के अनुसार, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेज़िश्कियान ने शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहाः एक मज़बूत सेना ही समाज की सुरक्षा और शांति को सुनिश्चित बना सकती है। सेना और सशस्त्र बल इस्लामी गणतंत्र ईरान की आंतरिक स्थिरता और क्षेत्रीय गरिमा को संभव बनाते हैं।
ईरान की शक्तिशाली सेना की भूमिका के महत्व पर ज़ोर देते हुए पेज़िश्कियान ने कहाः इन प्रियजनों के कारण ही इस्लामी गणराज्य को इस क्षेत्र में एक निर्विवाद शक्ति के रूप में मान्यता प्राप्त है और इसी आधार पर वह क्षेत्र में दृढ़ता से वार्ता और शांति स्थापित करने में अपनी भूमिका निभा सकता है।
ईरानी राष्ट्रपति ने इस्लामी गणतंत्र ईरान की आज की सैन्य प्रगति को सेना और सशस्त्र बलों के संघर्ष और आत्मनिर्भरता का परिणाम बताते हुए कहाः आज, देश ज़मीन, हवा और समुद्र में ड्रोन और आधुनिक हथियारों के क्षेत्र में शक्ति के उस स्तर पर पहुंच गया है, जिसकी दुश्मन कल्पना भी नहीं कर सकता।
पेज़िश्कियान ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि सेना सरकार और राष्ट्र का मज़बूत स्तंभ है, समाज के लिए सम्मान का स्रोत है और नेतृत्व और सरकार की मित्र और सहायक है। msm