मिडिल ईस्ट में ईरान के बिना स्थायी शांति मुमकिन नहीं, फ़्रांस
(last modified Fri, 10 Jun 2016 10:07:28 GMT )
Jun १०, २०१६ १५:३७ Asia/Kolkata
  • (फ़ाइल फ़ोटो)
    (फ़ाइल फ़ोटो)

फ़्रांस के संसद सभापति क्लोड बर्टलोन ने कहा है कि मिडिल ईस्ट में ईरान की भागीदारी के बिना स्थायी शांति नहीं हो सकती।

उन्होंने गुरुवार को अपने ईरानी समकक्ष अली लारीजानी से टेलीफ़ोन पर बातचीत में, उन्हें फिर से संसद सभापति चुने पर जाने पर बधाई देते हुए, यह बात कही।

फ़्रांसीसी सभापति ने कहा, “मेरा मानना है कि आज आतंकवाद से संघर्ष सबसे अहम विषय है जिसमें ईरान को अपना योगदान देना चाहिए।”

इरना के अनुसार, फ़्रांस के संसद सभापति ने कहा, “ईरान के बिना क्षेत्र में स्थायी शांति नहीं आ सकती।”

ज्ञात रहे इस समय ईरान, सीरिया और इराक़ सरकार की विदेश समर्थित आतंकवादियों को इन दोनों देशों से बाहर निकालने में मदद कर रहा है। इसी प्रकार इस्लामी गणतंत्र ईरान सीरिया शांति वार्ता में मुख्य सहभागी है। यह शांति वार्ता, सऊदी अरब की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल के जनेवा में वार्ता को छोड़ने के बाद से निलंबित है।

फ़्रांस के संसद सभापति ने कहा कि वे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श के लिए जल्द ही ईरान का दौरा करेंगे।

ज्ञात रहे ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी जनवरी 2016 में फ़्रांस के दौरे पर गए थे। यह पिछले 16 साल में किसी ईरानी राष्ट्रपति का पहला योरोप दौरा था। (MAQ/N)

टैग्स