भारत ने ईरान को अदा किए 50 करोड़ डाॅलर
(last modified Thu, 30 Jun 2016 13:12:00 GMT )
Jun ३०, २०१६ १८:४२ Asia/Kolkata
  • भारत ने ईरान को अदा किए 50 करोड़ डाॅलर

भारत ने तेल की बक़ाया राशि के 50 करोड़ डाॅलर, ईरान को अदा कर दिए हैं।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान से तेल ख़रीदने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी एस्सार ने अपने दो अरब साठ करोड़ डॅालर की बक़ाया राशि में से 50 करोड़ डाॅलर ईरान को अदा कर दिए हैं।

ब्रिटिश समाचारपत्र पायनियर ने अपनी आज की रिपोर्ट में भारत की ओर से को 50 करोड़ डाॅलर की अदाएगी की पुष्टि करते हुए लिखा है कि भारत की पेट्रोकेमिकल और रिफ़ाइनरी कंपनियों, मंगलूर रिफ़ाइनरी और इंडियन आॅयल ने अबतक अपनी बक़ाया राशि के 1 अरब डालर से अधिक ईरान को अदा कर दिये हैं।

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम ने भी 2 करोड़ 30 लाख डाॅलर में 1 करोड़ 75 लाख डाॅलर ईरान को अदा कर दिए हैं।

भारत ने मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईरान यात्रा के अवसर पर भी 75 करोड़ डाॅलर ईरान को अदा किए थे। इससे पहले भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि ईरान से तेल ख़रीदने के मामले में नई दिल्ली, तेहरान की 5.9 अरब डाॅलर की ऋणी है और पश्चिम के प्रतिबंधों के कारण भारत यह राशि अभी तक नहीं दे सका । (ak)

टैग्स