Jul २९, २०१६ ०८:४० Asia/Kolkata
  • आतंकी गुट जिबहतुन्नुस्रा ने बदला अपना नाम, ईरान की प्रतिक्रिया

सीरिया में सक्रिय तकफ़ीरी आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट ने अपना नाम बदलकर फ़त्हुश्शाम फ़्रंट कर लिया है और आधिकारिक रूप से अल-क़ायदा से अलग होने का एलान किया है।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट द्वारा नाम बदलना एक शाब्दिक खेल है।

बहराम क़ासेमी ने कहा कि इस प्रकार के शाब्दिक खेल से नुस्रा फ़्रंट की पाश्विक एवं आतंकवादी प्रवृत्ति नहीं बदल सकती।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल का लक्ष्य, स्वयं को आतंकवादी गुटों की सूचि से निकलवाना है।  विदेश मंत्रालय के प्रवकता ने कहा कि एेसे कार्य करके आतंकवादी, अपने अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते।

बहराम क़ासेमी ने कहा कि आतंकवादी गुट नुस्राफ़्रंट का यह कार्य, उसके समर्थकों के राजनीतिक दीवालियेपन को दर्शाता है।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने विश्व समुदाय से मांग की है कि वे आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष के लिए आतंकवादी गुटों के समर्थकों पर दबाव बनाएं और आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए प्रयास करें।

ज्ञात रहे कि सीरिया में जघन्य अपराध करने वाले आतंकवादी गुट जिबहतुन्नुस्रा या नुस्रा फ़्रंट ने गुरूवार को अपना नाम बदलकर फ़त्हुश्शाम फ़्रंट रख लिया है।

टैग्स