Jun ०७, २०२४ १८:२७ Asia/Kolkata
  • अमरीकी बमों से फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के स्कूल पर बमबारी से लेकर फ़िलिस्तीन के समर्थन के लिए ईरान की भूमिका की सराहना तक, पश्चिम एशिया की घटनाओं पर एक नज़र

अमरीकी बमों से फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के स्कूल पर बमबारी, अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में इस्राईल के प्रतिनिधि के भाषण का बहिष्कार, फ़िलिस्तीन के समर्थन के लिए ईरान की भूमिका की अरब राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा सराहना, यमनी और इराक़ी प्रतिरोधियों का इस्राईल के ख़िलाफ़ संयुक्त अभियान, दाइश के बचेखुचे तत्वों के सफ़ाए के लिए सीरियाई सेना के बड़े अभियान की शुरुआत और फ़िलिस्तीन के समर्थन में लाखों यमनियों का मार्च पिछले घंटों में पश्चिम एशिया के संबंध में घटने वाली कुछ प्रमुख घटनाएं हैं।

वह दर्द जिसे देखकर, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता की आंखों में आंसू आ गए

मेहर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ग़ज़ा में उत्पीड़ित फ़िलिस्तीनी माओं और बच्चों की पीड़ा का ज़िक्र करते हुए अपनी भावनाओं पर क़ाबू नहीं रख सकीं और रोने लगीं। 7 अक्टूबर 2023 को ग़ज़ा पर इस्राईली हमलों के नए दौर की शुरुआत के बाद से 15,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी बच्चे शहीद हो चुके हैं।

सीएनएनः अमरीकी बमों से फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों के स्कूल पर बमबारी की गई है

सीएनएन ने ज़ायोनी सेना की अल-नुसैरात शिविर स्थित एक स्कूल पर बमबारी से संबंधित वीडियो का विश्लेषण और समीक्षा करके, निष्कर्ष निकाला है कि इस अपराध को भी अमरीका के बमों और हथियारों का इस्तेमाल करके अंजाम दिया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में इस्राईल के प्रतिनिधि के भाषण का बहिष्कार

अल-आलम की रिपोर्ट के मुताबिक़, अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में जब ज़ायोनी शासन के प्रतिनिधि का भाषण शुरू हुआ तो अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के सदस्य कई देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने इसका बहिष्कार किया और वे इस विशेष सत्र से बाहर चले गए।

इस्राईल के ख़िलाफ़ यमनी और इराक़ी प्रतिरोधियों का संयुक्त अभियान

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता यहया सरी ने शुक्रवार को बताया कि यमन और इराक़ के प्रतिरोधियों ने इस्राईल के हैफ़ा पोर्ट को संयुक्त रूप से निशाना बनाया है।

दाइश के बचेखुचे तत्वों के सफ़ाए के लिए सीरियाई सेना के बड़े अभियान की शुरुआत

सीरियाई सेना ने गुरुवार की सुबह से रूस की वायु सेना की मदद से देश के पूरब में स्थित दैर अल-ज़ौर प्रांत के जंगलों में दाइश के बचेखुचे तत्वों के सफ़ाए के लिए व्यापक अभियान शुरु किया है।

फ़िलिस्तीन के समर्थन में लाखों यमनियों का मार्च

आज शुक्रवार को लगातार चौंतीसवें सप्ताह, यमनियों ने सादा, रिमाह और मारिब प्रांतों समेत कई क्षेत्रों में ग़ज़ा के समर्थन और इस्राईल के युद्ध अपराधों के ख़िलाफ़ मार्च निकाला और जमकर नारेबाज़ी की। यमनियों का कहना था कि जब तक ग़ज़ा पर ज़ायोनी सेना के हमले जारी रहेंगे, तब तग यमनी प्रतिरोध इस्राईली लक्ष्यों को निशाना बनाता रहेगा।

फ़िलिस्तीन के समर्थन के लिए ईरान की भूमिका की अरब राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा सराहना

तस्नीम न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, अरब राष्ट्रीय कांग्रेस ने बेरूत में अपनी बैठक में बताया कि अल-अक़्सा तूफ़ान ऑपरेशन ने अरब-ज़ायोनी संघर्ष के समीकरणों को एक नया रूप दे दिया है और ग़ज़ा में प्रतिरोधी संगठनों के समर्थन में एक नई रूह फूंक दी है। इस बैठक में फ़िलिस्तीनियों और प्रतिरोध की रक्षा में ईरान की भूमिका की सराहना भी की गई। msm

 

टैग्स