ईरान ने काबुल में आतंकवादी हमले की निंदा की
(last modified Mon, 01 Aug 2016 13:44:29 GMT )
Aug ०१, २०१६ १९:१४ Asia/Kolkata
  • ईरान ने काबुल में आतंकवादी हमले की निंदा की

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने सोमवार तड़के पूर्वी काबुल में हुए आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है।

इर्ना के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासेमी ने पूर्वी काबुल में आतंकवादी धमाके की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद, क्षेत्र के राजनैतिक खिलाड़ियों के बाज़ार की सामग्री बन चुका है।

उन्होंने क्षेत्र में आतंकवाद से गंभीरता से निपटने पर बल देते हुए कहा कि आतंकवाद के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों व समुदाय की ओर से लापरवाही इसके ज़्यादा फैलने का कारण बनी है। उन्होंने तकफ़ीरी आतंकवाद की जड़ को वहाबियत में निहित बताते हुए कहा कि इस जाली मत के हत्या, लूटपाट, हिंसा, ग़ुलाम बनाने, धार्मिक स्थलों व पुरातात्विक अवशेषों को ध्वस्त करने की घटनाओं से भरे इतिहास के साथ ही, सऊदी अरब के सत्ताधारी परिवार के साथ ढांचागत संबंध हैं। (MAQ/N)

टैग्स