एंटोनियों गोटेरेस को राष्ट्रसंघ का महासचिव बनाने पर ईरान ने दी बधाई
Oct १४, २०१६ १९:०३ Asia/Kolkata
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने एंटोनियों गोटेरेस को राष्ट्रसंघ का महासचिव बनाए जाने पर बधाई दी है।
अपने बधाई संदेश में जवाद ज़रीफ़ ने एंटोनियों गोटेरेस की विगत की कूटनीतिक गतिविधियों का उल्लेख करते हुए उनकी प्रशंसा की।
इस संदेश में ईरान के विदेशमंत्री ने संयुक्त राष्ट्रसंघ से अपील की है कि वह अधिक गंभीरता के साथ आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करे और यमन तथा सीरिया की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप वहां के संकटों के समाधान में प्रभावी भूमिका निभाए।
ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्रसंघ के सदस्य देशों ने पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियों गोटेरेस को राष्ट्रसंघ का महासचिव चुना है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रसंघ के वर्तमान महासचिव बान की मून का कार्यकाल 31 दिसंबर 2016 को समाप्त हो रहा है।