सऊदी अरब के अपराध पर अंतर्राष्ट्रीय हल्क़ों की ख़ामोशी लज्जाजनक है, काज़िम सिद्दीक़ी
(last modified Fri, 21 Oct 2016 10:41:24 GMT )
Oct २१, २०१६ १६:११ Asia/Kolkata
  • हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी
    हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी

तेहरान के जुमे के इमाम ने यमन सहित क्षेत्र में सऊदी अरब के जारी अपराध पर अंतर्राष्ट्रीय हल्क़ों की ख़ामोशी की कड़ी आलोचना की है।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने जुमे की नमाज़ के विशेष भाषण में, यमन की राजधानी सनआ में इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की शोक सभा पर हालिया हमले सहित इस देश में सऊदी अरब के हाथों आम लोगों के जनसंहार की ओर इशारा करते हुए, इस संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय हल्क़ों की ख़ामोशी की भर्त्सना की। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा का दम भरने वालों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव की यह ख़ामोशी लज्जाजनक है।

 

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने यमन सहित क्षेत्र में सऊदी अरब के हाथों बच्चों की हत्या को ग़ज़्ज़ा और लेबनान में ज़ायोनी शासन के हाथों बच्चों की हत्या व अपराध का क्रम बताते हुए कहा कि सऊदी शासन मध्यपूर्व में अमरीका के षड्यंत्र में भागीदार है।

उन्होंने जुमे के नमाज़ के भाषण में ईरान की वायु सेना के छठे सैन्य अभ्यास की ओर इशारा करते हुए कि जिसका शीर्षक है इक़्तेदारे हवाईइये फ़ेदाइयाने हरीमे विलायत, कहा कि हालिया सैन्य अभ्यास क्षेत्र के राष्ट्रों के लिए शांति व भाईचारे का संदेश और उन लोगों के लिए चेतावनी है जो ईरान की रक्षा क्षमता के संबंध में भ्रम का शिकार हैं।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने बल दिया कि ईरान की वायु सेना इस्लामी क्रान्ति की सफलता के आरंभ से ईरान की शक्ति का उच्च प्रतीक रही है।

उन्होंने ईरान के युवा मेधावी वर्ग की वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा सय्यद अली ख़ामेनई से हालिया मुलाक़ात की ओर इशारा करते हुए कहा कि ईरान के युवा मेधावी देश को विकसित करेंगे और महा इस्लामी सभ्यता का ध्वजवाहक बनाएंगे। (MAQ/N)

 

टैग्स