बूशहर में नए परमाणु बिजली घर का निर्माण कार्य तेज़ होगा, ईरान
Nov १९, २०१६ १९:५१ Asia/Kolkata
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि कार्यक्रमानुसार बूशहर में दो नए परमाणु बिजलीघर के निर्माण कार्य में अगले चार महीने में तेज़ी आएगी।
अली अकबर सालेही ने शनिवार की सुबह दक्षिणी ईरान के बूशहर प्रांत पहुंचने पर कहा कि इन दो नए परमाणु बिजली घरों के निर्माण कार्य में 10 साल का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि बूशहर में नए परमाणु बिजली घरों के निर्माण समझौते हुए हैं।
अली अकबर सालेही ने कहा कि देश की परमाणु ऊर्जा संस्था बूशहर में परमाणु एमरजेंसी उपचार केन्द्र और दिल की बीमारी से विशेष अस्पताल का निर्माण कराएगी।(MAQ/N)