जेसीपीओए के संभावित उल्लंघन का ईरान मुंहतोड़ जवाब देगा
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि पश्चिम विशेषकर अमरीका की ओर से जेसीपीओए के संभावित उल्लंघन का ईरान मुंहतोड़ उत्तर देगा।
अली शमख़ानी ने मंगलवार को अपने एक बयान में इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमरीका और पश्चिम की ओर से जेसीपीओए के कुछ आयामों का उल्लंघन देखा जा रहा है, बल दिया कि ईरान ने अभी तक इसका उल्लंघन नहीं किया है।
श्री अली शमख़ानी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी ने जेसीपीओए के संबंध में ईरान द्वारा वचनों के पालन और तकनीकी मामलों में जो रिपोर्ट तैयार की है, संकीर्ण दृष्टि के बावजूद इस बात का चिन्ह है कि ईरान ने जेसीपीओए के क्रियान्वयन में अपने वचनों का पालन किया। उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक क्रियाकलाप के लिए स्वभाविक रूप से सकारात्मक उत्तर की आवश्यकता होती है। (AK)