ईरान की संसद अमरीको को मुंह तोड़ जवाब देने की तैयारी मैं,
अमरीकी संसद के दोनों सदनों में ईरान के विरुद्ध दस वर्षीय प्रतिबंधों के डी अमाटो क़ानून की अवधि में दस साल के विस्तार संबंधी बिल के पास होने पर ईरान की ओर से कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने कहा कि अमरीकी सिनेट में पास होने वाला बिल परमाणु समझौता का खुला उल्लंघन है।
अली अकबर सालेही ने शुक्रवार को कहा कि हमने इस स्थिति के लिए जवाबी कार्यवाही की पहले ही तैयारी कर ली थी अलबत्ता संभावित जवाबी कार्यवाही को पहले से सार्वजनिक करने की कोई ज़रूरत नहीं है।
दूसरी ओर ईरान के सांसदों ने कहा है कि ईरान के ख़िलाई अमरीका की एकपक्षीय कार्यवाही का कठोर जवाब दिया जाना चाहिए। संसद में राष्ट्रीय सुरक्षा व विदेश नीति आयोग के प्रवक्ता सैयद हुसैन नक़वी हुसैनी ने कहा कि अमरीकी सिनेट में पास होने वाला बिल निश्चित रूप से परमाणु समझौते का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि संसद की अपात बैठक में परमाणु वार्ताकार टीम की उपस्थिति में अमरीकी संसद के इस क़दम पर चर्चा होगी।
संसद की अध्यक्ष समिति के सदस्य ग़ुलाम रज़ा कातिब ने भी अमरीकी संसद के बिल को परमाणु समझौते का खुला उल्लंघन बताते हुए कहा कि ईरान की संसद अमरीका को मुंह तोड़ जवाब देगी।