क्षेत्र व विश्व की स्थिरता में ईरान की भूमिका पर राष्ट्र संघ के नए महासचिव का बल
(last modified Sat, 10 Dec 2016 13:36:34 GMT )
Dec १०, २०१६ १९:०६ Asia/Kolkata
  • क्षेत्र व विश्व की स्थिरता में ईरान की भूमिका पर राष्ट्र संघ के नए महासचिव का बल

संयुक्त राष्ट्र संघ के आगामी महासचिव ने विश्व समुदाय विशेषकर मध्यपूर्व के क्षेत्र में ईरान की अहम भूमिका पर बल दिया है।

एंटोनियो गुटेरेस ने राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ग़ुलाम अली ख़ुशरू से मुलाक़ात में शरणार्थियों के संबंध में ईरान की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्र संघ के नए महासचिव के रूप में उनका एक मुख्य लक्ष्य, लोगों के दुखों व पीड़ाओं को कम और संकटों को समाप्त करने के लिए प्रयास करना है। गुटेरेस वर्ष 2017 के आरंभ से राष्ट्र संघ के नए महासचिव के रूप में अपना काम आरंभ करेंगे।

 

इस मुलाक़ात में राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ग़ुलाम अली ख़ुशरू ने कहा कि नए महासचिव की निष्पक्ष, ठोस और मानवीय नीतियां निश्चित रूप से विश्व समुदाय के प्रति उनके दायित्वों के निर्वाह में सफलता का कारण बनेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय संकटों का मुख्य कारण हिंसा व चरमपंथ का जारी रहना है और इस्लामी गणतंत्र ईरान, क्षेत्र में शांति व स्थिरता की स्थापना में संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ हर संभव सहयोग करेगा। (HN)

टैग्स