ईरान ने जेसीपीओए का पालन किया हैः आईएईए
परमाणु ऊर्जा की अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी के महानिदेशक ने जेसीपीओए के क्रियान्वयन के बाद ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अपनी रिपोर्ट जारी की है।
यूकिया अमानो ने आईएईए के निदेशक मंडल में पेश की गई अपनी रिपोर्ट में ईरान के परमाणु कार्यक्रम के सत्यापन के परिणामों का ब्योरा देते हुए कहा है कि ईरान व गुट पांच धन एक के बीच संयुक्त समग्र कार्य योजना जेपीसीओए के अंतर्गत जिन विषयों पर सहमति हुई थी उन सभी को ईरान ने पूरी तरह से लागू किया है। अमानो ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जेसीपीओए के पारित होने से लेकर उसके क्रियान्वयन के दिन तक ईरान ने इस सहमति के अंतर्गत तैयार किए गए रोडमैप के अनुसार अपनी सभी कटिबद्धताओं का पालन किया है।
अमानो की रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की गई है किईरान ने 16 जनवरी से पहले के भी अपने वचनों को पूरा किया है। रिपोर्ट में इस बात की ओर भी संकेत किया गया है कि तब से लेकर अब तक ईरान के परमाणु कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं आया है। अमानो की रिपोर्ट आईएईए के निदेशक मंडल के साथ ही संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद को भी पेश की गई है। (HN)