इराक़ के विभाजन की दुश्मन की साज़िश नाकाम हो गई है
(last modified Tue, 03 Jan 2017 15:26:11 GMT )
Jan ०३, २०१७ २०:५६ Asia/Kolkata
  • इराक़ के विभाजन की दुश्मन की साज़िश नाकाम हो गई है

ईरान की गार्जियन काउंसिल के स्ट्रैटेजिक रिसर्च सैंटर के प्रमुख अली अकबर विलायती ने कहा है कि इराक़ के विभाजन की दुश्मनों की साज़िश, नाकाम हो गई है।

मंगलवार को तेहरान में पत्रकारों से बात करते हुए अली अकबर विलायती ने उल्लेख किया कि अमरीका के नेतृत्व में कुछ देश इराक़ के विभाजन की साज़िश रच रहे थे।

उन्होंने कहा कि इराक़ी सुरक्षा बलों ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश को काफ़ी कमज़ोर कर दिया है और इस गुट की पूर्ण परायज के साथ ही इराक़ के दुश्मनों के सपनों पर पानी फिर जाएगा।

विलायती का कहना था कि प्रतिरोधी गुटों के समर्थन की ईरान की नीति जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रतिरोध ईरान से शुरू होकर, इराक़, सीरिया और लेबनान से होता हुआ फ़िलिस्तीन पहुंचता है। msm

 

टैग्स