ईरान ने सऊदी निमंत्रण के दावे का खंडन किया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i33256-ईरान_ने_सऊदी_निमंत्रण_के_दावे_का_खंडन_किया
ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को सऊदी अरब के दावे का खंडन करते हुए कहा कि ईरान को हज के लिए सऊदी अरब की ओर से अभीतक कोई निमंत्रण नहीं मिला है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०४, २०१७ १५:१७ Asia/Kolkata
  • ईरान ने सऊदी निमंत्रण के दावे का खंडन किया

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को सऊदी अरब के दावे का खंडन करते हुए कहा कि ईरान को हज के लिए सऊदी अरब की ओर से अभीतक कोई निमंत्रण नहीं मिला है।

बहराम क़ासिमी ने कहा कि सऊदी अरब की ओर से निमंत्रण मिलने और स्थिति के अनुकूल होने के बाद, संबंधित अधिकारियों की ओर से विषय की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद ही फ़ैसला लिया जाएगा।

इससे पहले ईरान की हज संस्था के प्रमुख हमीद मुहम्मदी ने भी इस बात का खंडन किया था कि अगले वर्ष हज के विषय पर विचार विमर्श के लिए सऊदी अरब की ओर कोई निमंत्रण मिला है।

यह एेसी स्थिति में है कि सऊदी अरब के हज और उमरे के मंत्री मुहम्मद बेन्तीन ने दावा किया था कि रियाज़ ने ईरान की हज और ज़ियारत संस्था के प्रतिनिधि मंडल को हज के मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए निमंत्रण भेजा है।

सऊदी अरब ने निराधार बहाना बनाकर पिछले साल ईरान और सीरिया सहित कुछ देशों के नागरिकों को हज से वंचित कर दिया था।

वर्ष  2015 में सऊदी अरब की अयोग्यता और अक्षमता के कारण मिना त्रासदी हुई जिसके दौरान 477 ईरानी हाजियों सहित सात हज़ार से अधिक हाजी शहीद हो गये थे। (AK)