जेसीपीओए के संयुक्त कमीशन में अमरीका के उल्लंघनों की समीक्षा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i33859-जेसीपीओए_के_संयुक्त_कमीशन_में_अमरीका_के_उल्लंघनों_की_समीक्षा
ईरान व गुट पांच धन एक के संयुक्त आयोग की बैठक में, अमरीका की ओर से ईरान पर लगे प्रतिबंधों में वृद्धि करके जेसीपीओए के उल्लंघन की समीक्षा की गई।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ११, २०१७ १३:२७ Asia/Kolkata
  • जेसीपीओए के संयुक्त कमीशन में अमरीका के उल्लंघनों की समीक्षा

ईरान व गुट पांच धन एक के संयुक्त आयोग की बैठक में, अमरीका की ओर से ईरान पर लगे प्रतिबंधों में वृद्धि करके जेसीपीओए के उल्लंघन की समीक्षा की गई।

विदेश सचिव स्तर की यह बैठक ईरान के आग्रह पर वियाना में मंगलवार को आयोजित हुई। 16 दिसम्बर 2016 को ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इस बैठक के आयोजन का आग्रह किया था। उन्होंने अमरीका की ओर से परमाणु समझौते में किए गए वादों के अमरीका द्वारा उल्लंघन की समीक्षा के लिए इस बैठक के आयोजन का आग्रह किया था। ईरान के विदेश सचिव और जेसीपीओए के संयुक्त आयोग में ईरान की वार्ताकार टीम के प्रमुख सैयद अब्बास इराक़ची ने बैठक में क़ानूनी दस्तावेज़ पेश करते हुए कहा कि ईरान के विरुद्ध लगे प्रतिबंधों में दस साल की वृद्धि, जेसीपीओए का उल्लंघन है। संयुक्त आयोग के सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में ईरान की चिंता को गंभीर बताया और अमरीका से मांग की कि वह ईरान पर प्रतिबंध के क़ानून आईएसए को निष्क्रिय बनाए और इस संबंध में पूर्ण पारदर्शिता से काम ले।

 

इराक़ची ने इसी तरह मंगलवार की रात वियना में अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो से मुलाक़ात की और परमाणु समझौते के अंतर्गत ईरान की ओर से अपनी कठिबद्धताओं के पालन की ओर संकेत करते हुए कहा कि आईएईए के परमाणु समझौते के क्रियान्वयन के संबंध में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते रहना चाहिए। (HN)