ईरान का सीरिया सहित क्षेत्र के अन्य संकट के राजनैतिक हल पर बल
ईरान के अरब व अफ़्रीक़ा मामलों के सचिव ने कहा है कि सीरिया सहित क्षेत्र के अन्य संकट का सैन्य मार्ग से हल नहीं निकल सकता बल्कि राजनैतिक हल की प्राप्ति ज़रूरी है।
हुसैन जाबिरी अंसारी ने बुधवार को ब्रसल्ज़ में क्षेत्र के हालात के बारे में ईरान और योरोपीय संघ के बीच बातचीत के क्रम में योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी की सहायक हेल्गा श्मिद के साथ मुलाक़ात में कहा कि सीरिया संकट में प्रभावी देशों को चाहिए कि अपना सार्थक योगदान दें।
जाबिरी अंसारी ने कहा कि बिना विदेशी हस्क्षेप के सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और एकता की रक्षा होनी चाहिए।
ईरान के अरब व अफ़्रीक़ा मामलों के सचिव ने इसी प्रकार बल दिया कि सीरिया के मानवीय सहायता और इस देश के पुनर्निर्माण में मदद, बिना किसी पूर्व शर्त के होनी चाहिए। इसी प्रकार उन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष और सीरियाई पक्षों के बीच बातचीत पर बल दिया।
इस अवसर पर योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी की सहायक हेल्गा श्मिद ने सीरिया संकट सहित क्षेत्र में ईरान के सार्थक रोल का उल्लेख करते हुए द्विपक्षीय सहयोग व परामर्श पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि ईरान के साथ बातचीत का लक्ष्य संघर्ष विराम के ज़रिए सीरिया संकट के अंत के लिए विचारों में समानता लाना और संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोग से सीरिया के पुनर्निर्माण की योजना में मदद करना है। (MAQ/N)