नया बिजली घर बनाने के लिए तैयार हैंः सालेही
(last modified Sun, 15 Jan 2017 09:51:00 GMT )
Jan १५, २०१७ १५:२१ Asia/Kolkata
  • नया बिजली घर बनाने के लिए तैयार हैंः सालेही

ईरान की परमाणु सऊर्जा संस्था के प्रमुख ने कहा है कि बूशहर में नये परमाणु बिजली घर के निर्माण से देश में प्रतिवर्ष दो करोड़ बीस लाख बैरल तेल की बचत होगी।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने शनिवार की रात नतन्ज़ में परमाणु शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इन दोनों परमाणु बिजली घरों में लगभग दस अरब डाॅलर का पूंजीनिवेश हुआ है और यह देश की सबसे बड़ी परियोजना है।

उनका कहना था कि इन दोनों परमाणु बिजली घरों के निर्माण में रूसी विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। उनका कहना था कि में रूसी पक्षों के साथ इस योजना के क्रियान्वयन में स्थानीय उद्योग और तकनीक से लाभ उठाने का समझौता हुआ है।

श्री सालेही ने कहा कि नतन्ज़ के शहीद अहमद रोशन परमाणु प्रतिष्ठान, राष्ट्रीय प्रतिष्ठा और प्रतिरोध का प्रतीक हैं और नतन्ज़ ने पूरी दुनिया में हमारे सिर को गौरव से ऊंचा कर दिया। उनका कहना था कि इस प्रतिष्ठा और सम्मान के हक़दार शहीद मुस्तफ़ा अहमदी रोशन सहित अन्य परमाणु शहीद हैं।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने जेसीपीओए के मुद्दे की ओर संकेत करते हुए कहा कि 15 जनवरी को जेसीपीओए समझौते को एक वर्ष हो गया और यद्यपि सामने वाले पक्षों ने इस संबंध में बहुत से उल्लंघन किए किन्तु जेसीपीओए के संंबंध में बहुत उपलब्धियां अर्जित की गयीं। (AK)

टैग्स