ब्राज़ील के साथ संबन्ध विस्तार स्वागत योग्यः रूहानी
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि ऊर्जा, तकनीक, और ट्रांस्पोर्ट के क्षेत्रों में ब्राज़ील के साथ सहकारिता स्वागत योग्य है।
डा. हसन रूहानी ने रविवार को तेहरान में ब्राज़ील के राजदूत के साथ भेंट में कहा कि हम ब्राज़ील के साथ संबन्ध विस्तार को महत्व देते हैं। उन्होंने साथ ही ईरान और ब्राज़ील के बीच बैंकिंग संबन्धों को अधिक मज़बूत करने पर बल दिया।
इसी के साथ आज ही तेहरान में राष्ट्रपति रूहानी ने पुर्तग़ाल के राजदूत से भी भेंट की। इस भेंट में उन्होंने कहा कि योरोपीय देशों विशेषकर पुर्तगाल के साथ सहकारिता में वृद्धि प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि परस्पर संबन्ध विस्तार करने के उद्देश्य से ईरान और पुर्तग़ाल में बहुत सी संभावनाएं पाई जाती हैं।
डा. हसन रूहानी ने कहा कि इस समय आतंकवाद पूरे विश्व के लिए गंभीर ख़तरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से मुक़ाबले में हमें एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए।