जेसीपीओए के उल्लंघन की स्थिति में संवर्धन बढ़ा दिया जाएगाः सालेही
अली अकबर सालेही ने कहा है कि अमरीका की ओर से जेसीपीओए के उल्लंघन की स्थिति में संवर्धन बढ़ा दिया जाएगा।
ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि अमरीका, जेसीपीओए का उल्लंघन करता है तो एेसी स्थिति में हम एक लाख Separative work units का संवर्धन बढ़ा देंगे। अली अकबर सालेही ने सोमवार की रात क़ुम में कहा कि एक लाख Separative work units के संवर्घन का समय डेढ़ साल का है। उन्होंने कहा कि जेसीपीओए के लागू होने से पहले केवल 9 हज़ार SWU या Separative work units का संवर्धन किया गया।
दूसरी ओर उप राष्ट्रपति इस्हाक़ जहांगीरी ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान जहां अन्तर्राष्ट्रीय नियमों के प्रति कटिबद्ध है वहीं पर अपने मूल सिद्धांतों से वह कभी भी पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि ईरान न तो शत्रु की धमकियों से डरने वाला है और न ही उनकी मुस्कुराहट के जाल में फंसने वाला है।
उल्लेखनीय है कि अमरीका की ओर से जेसीपीओए का उल्लंघन एेसी स्थिति में जारी है कि जब आईएईए और राष्ट्रसंघ सबका यह कहना है कि जेसीपीओए के प्रति ईरान पूरी तरह से कटिबद्ध रहा है। अमरीका के राष्ट्रपति ने जेसीपीओए को बहुत बुरा समझौता बताया है।