ईरान की वायु सीमा से रूस के युद्धक विमानों की उड़ान जारी हैः शमख़ानी
(last modified Sat, 11 Feb 2017 10:03:11 GMT )
Feb ११, २०१७ १५:३३ Asia/Kolkata
  • ईरान की वायु सीमा से रूस के युद्धक विमानों की उड़ान जारी हैः शमख़ानी

ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव ने आतंकवाद से संघर्ष में ईरान व रूस के सहयोग को रणनैतिक बताया है।

अली शमख़ानी ने शनिवार को एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान की वायु सीमा से रूस के युद्धक विमानों का गुज़रना संयुक्त फ़ैसलों पर निर्भर है जो आतंकवाद से संघर्ष में ज़मीनी ज़रूरतों के आधार पर किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया में आतंकवाद से संघर्ष के लिए ईरान व रूस का सहयोग बड़ा व्यापक है और अगर ईरान के प्रतिरक्षा विभाग के अधिकारी ज़रूरत की पुष्टि करते हैं तो रूस के युद्धक विमानों को सीरिया में ज़मीनी कार्यवाही की सहायता के लिए ईरान की वायु सीमा से गुज़रने की अनुमति दी जाती है।

 

ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव ने अली शमख़ानी ने कहा कि ईरान की वायु सीमा से गुज़रने की अनुमति देन की प्रक्रिया जटिल है जिसके विभिन्न पहलुओं से ज़रूरतों की सटीक समीक्षा की जाती है और पहले से निर्धारित समय के लिए ही अनुमति दी जाती है। ज्ञात रहे कि सीरिया के संबंध में ईरान व रूस रुख़ एकसमान है और इन दोनों देशों के समर्थन के कारण ही इस देश में आतंकियों को निरंतर पराजय हो रही है और हलब नगर को आतंकियों के चंगुल से मुक्त कराया जा सका है। (HN)

टैग्स