सीरिया संकट के बारे में जेनेवा वार्ता बसंत तक स्थगित
(last modified Thu, 16 Feb 2017 10:50:16 GMT )
Feb १६, २०१७ १६:२० Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट के बारे में जेनेवा वार्ता बसंत तक स्थगित

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने सीरिया के बारे में जेनेवा वार्ता के बसंत तक स्थगित होने की सूचना दी है।

बहराम क़ासिमी ने गुरुवार को हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि जेनेवा बैठक को शीघ्र आयोजित होना था किन्तु आस्ताना बैठक के बाद और ईरान, रूस और तुर्की ओर से पेश किए गये सुझाव  के बाद सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न डी मिस्तूरा ने, बैठक की अधिक से अधिक तैयारी के लिए जेनेवा बैठक अगली सूचना तक स्थगित कर दें।

श्री बहराम क़ासिमी ने कहा कि दो दिन पहले मिस्तूरा के सहायक ने कहा था कि बैठक में भाग लेने के लिए दुनिया के बीस देशों के प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया जा चुका है और अब यह देखना है कि आस्ताना बैठक का परिणाम क्या होगा क्योंकि जेनेवा बैठक, आस्ताना बैठक का ही क्रम हो सकती है।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इसी प्रकार आस्ताना बैठक के आयोजन की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया के राजनैतिक मंच पर विभिन्न हस्तक्षेप और सीरिया के राजनैतिक मामलों और इससे संबंधित मुद्दों की समीक्षा करना सरल काम नहीं है।

बहराम क़ासिमी ने कहा कि ईरान, रूस और तुर्की सीरिया संकट के समाधान में महत्वपूर्ण क़दम उठा सकते हैं। (AK)

टैग्स