तुर्की के प्रधानमंत्री तेहरान पहुंचे
तुर्की के प्रधानमंत्री अहमद दाऊद ओग़लू एक उच्च स्तरीय राजनैतिक व आर्थिक शिष्टमंडल के साथ तेहरान पहुंच गए हैं।
तेहरान हवाई अड्डे पर ईरान के सूचना व प्रद्योगिकी मंत्री महमूद वाएज़ी ने उनकी अगुवानी की। इस दौरे में वाणिज्य मंत्री, व्यापार मंत्री, ऊर्जा मंत्री और परिवहन मंत्री सहित अनेक सरकारी अधिकारी व मीडिया से जुड़े लोग भी तुर्क प्रधानमंत्री के साथ हैं।
कहा जा रहा है कि अहमद दाऊद ओग़लू के इस दौरे में दोनों देशों के बीच वार्ता, आर्थिक एवं व्यापारिक संबंधों, आपसी संबंधों को विस्तृत करने और व्यापारिक लेन-देन की दर को 30 अरब डाॅलर के निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचाने के मार्गों की समीक्षा पर केंद्रित रहेगी। तुर्की के प्रधानमंत्री, ईरान व गुट पांच धन एक के बीच संयुक्त समग्र कार्य योजना जेसीपीओए के क्रियान्वयन और इस देश के सरकारी व निजी क्षेत्र द्वारा परमाणु समझौते का भरपूर स्वागत किए जाने के बाद यह दौरा कर रहे हैं। (HN)