अतिग्रहण, हमले और हस्तक्षेपपूर्ण नीतियां, दुनिया में मानव तस्करी में वृद्धि का कारणः ईरान
संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ग़ुलाम अली ख़शुरू ने कहा कि अतिग्रहण, थका देने वाले युद्ध, आतंकवाद और जातीय सफाया, दुनिया में मानव तस्करी में वृद्धि का मुख्य कारण है।
उन्होंने मानव तस्करी के बारे में सुरक्षा परिषद की एक बैठक में भाषण देते हुए कहा कि मानव तस्करी और विभिन्न शैलियों से उनका शोषण और उनका दुरुपयोग, एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय चिंता है।
श्री ग़ुलाम अली ख़ुशरू ने कहा कि हस्तक्षेपपूर्ण और अतिक्रमणकारी नीतियों, आतंकवाद तथा जातीय सफ़ाए की नीति से पलायनकर्ताओं, शरणार्थियों और मानव तस्करों की गतिविधियों में वृद्धि की भूमिका प्रशस्त होती है ।
उनका कहना था कि सुरक्षा परिषद की ज़िम्मेदारी है कि इस समस्या से निपटने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि मध्यपूर्व और उत्तरी अफ़्रीक़ा में संकट से ग़ैर क़ानूनी आतंकवादी गुटों और आतंकवाद में वृद्धि तथा क़ानूनी सरकारों के कमज़ोर होने के कारण बना है और इससे दाइश जैसे आतंकवादी और चरमपंथी गुटों की गतिविधियों की भूमिका प्रशस्त हुई है। (AK)