आतंकवादी पैदा करने का सबसे बड़ा कारख़ाना सऊदी अरबः शमखानी
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव ने कहा है कि सऊदी अरब दुनिया में आतंकवादी पैदा करने का सबसे बड़ा कारख़ाना है।
शमखानी ने कहा कि आले सलमान ने आतंकवादी बनाने का सबसे बड़ा कारखाना सऊदी अरब में खोल रखा है।
उन्होंने कहा कि अमरीका के पैट्रो डालर इस समय घृणा, द्वेष, हिंसा और अत्याचार की सेवा में ख़र्च हो रहे हैं। शमखानी का कहना है कि आम जनमत में आले सलमान के प्रति पाई जाने वाली घृणा से भलिभांति अवगत होने के बावजूद अमरीकी सरकार, न यह कि सऊदी सरकार की ग़लत नीतियों की भर्त्सना नहीं करती बल्कि उसका खुलकर समर्थन करती है।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब के युवराज और रक्षामंत्री मुहम्मद बिन सलमान, ने शुक्रवार को वाशिग्टन में अमरीकी रक्षामंत्री के साथ भेंट में कहा कि ईरान, आतंकवाद का समर्थन करता है जिससे क्षेत्र और विश्व के लिए ख़तरे बढ़ रहे हैं।
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव शमख़ानी ने कहा कि सीरिया सरकार की अनुमति के बिना विदेशी सैनिकों के सीरिया जाने को वर्चस्ववाद का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार से आतंकी गुटों के समर्थन के समान है।