सीरिया पर अमरीका का हमला, शांति प्रक्रिया को भटकाने के लिएः ईरान
ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि सीरिया पर अमरीका का मीज़ाइल हमला, सीरिया के निर्वाचित राष्ट्रपति बश्शार असद पर दबाव बढ़ाने और सीरिया संकट के समधान की प्रक्रिया में विघन उत्पन्न करने के लिए किया गया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार,ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पाट्रोशेफ़ से टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि अमरीका की इस कार्यवाही से आतंकियों के मनोबल बढ़ने के अतिरिक्त आतकंवाद से मुक़ाबले की प्रक्रिया भी जो संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी और ईरान, सीरिया और रूस की सरकारों के सहयोग से जारी है, प्रभावित होगी।
श्री शमख़ानी ने इदलिब की घटना की वास्तविकता स्पष्ट होने के लिए स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय समिति के गठन की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि पिछले वर्ष रूस की पहल पर और संयुक्त राष्ट्र संघ की निगरानी सीरिया के रासायनिक हथियारों के एकत्रित किए जाने और उनको नष्ट किए जाने दृष्टिगत, निश्चित रूप से किसी तीसरे पक्ष की ओर से इस प्रकार की कार्यवाही, सीरिया में सैन्य हमले के लिए बहाने पैदा करने के उद्देश्य से अंजाम दी गयीं हैं।
इस मुलाक़ात में रूस की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा कि अमरीकी कार्यवाही, अंतर्राष्ट्रीय क़ानून का खुला उल्लंघन, एक स्वतंत्र देश पर खुला अतिक्रमण, अमरीकी सरकार की ओर से घोषित नीति के विपरीत तथा आतंकवादियों के समर्थन के लिए है। (AK)