सीरिया पर अमरीकी हमला, बहुत बड़ी रणनैतिक ग़लतीः वरिष्ठ नेता
(last modified Sun, 09 Apr 2017 15:37:33 GMT )
Apr ०९, २०१७ २१:०७ Asia/Kolkata
  • सीरिया पर अमरीकी हमला, बहुत बड़ी रणनैतिक ग़लतीः वरिष्ठ नेता

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनई ने सीरिया पर अमरीका के हमले की ओर संकेत करते हुए कहा कि अपराध, अतिक्रमण, जानबूझकर की जाने वाली ग़लती, अमरीकियों से संभव है और दुनिया के दूसरे स्थानों पर भी उन्होंने यह काम किये हैं।

 इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने रविवार को ईरान की सशस्त्र सेना के कमान्डरों से मुलाक़ात में सीरिया पर अमरीका के हवाई हमले की समीक्षा करते हुए कहा कि अमरीका ने जो काम किया है वह रणनैतिक ग़लती है और वह वर्तमान समय में अपनी अतीत की ग़लतियों को दोहरा रहे हैं।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि अमरीका के पूर्व अधिकारियों ने दाइश को आस्तित्व प्रदान किया या उनकी सहायता की और अमरीका के वर्तमान अधिकारी दाइश या इस जैसे गुटों को मजब़ूत कर रहे हैं।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने इस बात पर बल देते हुए कि भविष्य में इस गुट का ख़तरा अमरीका के गिरेबान को जकड़ लेगा, कहा कि  यूरोप आज तकफ़ीरियों को मजब़ूत करने की ग़लती के कारण फंसा हुआ है और लोग घरों तथा सड़कों पर सुरक्षित नहीं हैं और अमरीका भी वही ग़लती दोहरा रहा है।

इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा कि ईरान ने सिद्ध कर दिया कि वह दुश्मनों की हरकतों से मैदान छोड़ने वाला नहीं है और क्रांति पर विश्वास रखने वाली जनता और अधिकारी, ईश्वर पर भरोसा करते हुए ख़तरों का डटकर मुक़ाबला करेंगे और कभी भी पीछे नहीं हटेंगे क्योंकि यदि पीछे ही हटना था तो आज ईरान सांस्कृतिक व मानसिक दिवालिएपन और पिछड़ेपन का शिकार होता। (AK)