आतंकवाद खतरनाक वाइरस की भांति सीमाओं को पार कर गया हैः शमखानी
(last modified Thu, 27 Apr 2017 08:26:07 GMT )
Apr २७, २०१७ १३:५६ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद खतरनाक वाइरस की भांति सीमाओं को पार कर गया हैः शमखानी

दाइश, नुस्रा फ्रंट और इनसे संबंधित दूसरे आतंकवादी गुटों से संघर्ष जारी रहेगा

ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि आतंकवाद खतरनाक वाइरस की भांति सीमाओं को पार गया है इस आधार पर किसी प्रकार के भेदभाव के बिना संयुक्त रूप से रणनीति अपना कर उससे मुकाबला किया जाना चाहिये।

अली शमख़ानी ने गुरूवार की सुबह तेहरान में रूसी राष्ट्रपति के विशेष दूत एलेक्ज़डर लावरेन्तेफ़ के साथ भेंट में कहा कि यूरोपीय देशों को अपने नागरिकों की जान की सुरक्षा के लिए आतंकवादियों के लिए हथियार और श्रम बल भेजे जाने से रोकना चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कुछ देश आतंकवादियों का वित्तीय और सैनिक समर्थन कर रहे हैं।

अली शमखानी ने आतंकवाद से मुकाबले में सीरिया, ईरान, रूस और प्रतिरोधक बलों के मध्य होने वाली प्रभावी सहकारिता की ओर संकेत किया और कहा कि ईरान स्वयं को सदैव राजनीतिक ढंग से सीरिया संकट के समाधान के प्रति कटिबद्ध मानता है।

उन्होंने सीरिया की भूमि में अमेरिका के हालिया मिज़ाइली आक्रमण की आलोचना की और सीरिया तथा इराक में आतंकवादियों के लिए रासायनिक हथियारों को भेजे जाने के संबंध में वास्तविकता का पता लगाने के लिए स्वतंत्र व तथ्यपरक दल के गठन की मांग की और कहा कि अमेरिका के ग़ैर कानूनी व अवैध प्रक्षेपास्त्रिक हमले को कार्यवाही किये बिना नहीं छोड़ा जाना चाहिये।

ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा कि आधारहीन बहानों से सीरिया में अमेरिका द्वारा सैनिक हस्तक्षेप उसी रास्ते को तय करना है जो अतीत में इराक और अफगानिस्तान में विफल हो चुका है और वह सही नहीं था और निश्चित रूप से एक बार फिर अमेरिका की पराजय व विफलता के अतिरिक्त इसका कोई अन्य परिणाम नहीं निकलेगा।

रूसी राष्ट्रपति के विशेष दूत ने भी सीरिया में शांति व सुरक्षा स्थापित करने में ईरान की रचनात्मक भूमिका का समर्थन करते हुए कहा कि मॉस्को अब भी आतंकवादियों और उन लोगों के विरुद्ध सैनिक कार्यवाही के प्रति कटिबद्ध है जो कूटनयिक ढंग से सीरिया संकट के समाधान के पक्षधर नहीं हैं और दाइश, नुस्रा फ्रंट और इनसे संबंधित दूसरे आतंकवादी गुटों से संघर्ष जारी रहेगा।

रूसी राष्ट्रपति के विशेष दूत आज गुरूवार की सुबह सीरिया के मामलों में विचार- विमर्श के उद्देश्य से तेहरान पहुंचे हैं। MM

 

टैग्स