मोहम्मद बिन सलमान का बयान तेहरान के विरुद्ध खुली धमकी हैः खुश्रु
श्री खुश्रो ने बल देकर कहा कि सऊदी अरब के रक्षामंत्री का शत्रुतापूर्ण बयान न केवल ईरान के विरुद्ध धमकी है बल्कि स्पष्ट स्वीकारोक्ति है कि सऊदी अरब की सरकार का ईरान के भीतर हिंसात्मक व आतंकवादी कार्यवाहियों में हाथ है
संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत ने सऊदी युवराज के उत्तराधिकारी के हालिया बयान को तेहरान के विरुद्ध स्पष्ट धमकी और ईरान के भीतर हिंसात्मक व आतंकवादी कार्यवाहियों में सऊदी सरकार की सहकारिता की स्वीकारोक्ति बताया है।
ग़ुलाम अली खुश्रु ने गुरूवार को संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ने नाम पत्र में मंगलवार को ईरान के विरुद्ध मोहम्मद बिन सलमान के बयान को तेहरान के विरुद्ध खुल धमकी और राष्ट्रसंघ के घोषणापत्र के विरुद्ध बताया।
श्री खुश्रु ने बल देकर कहा कि सऊदी अरब के रक्षामंत्री का शत्रुतापूर्ण बयान न केवल ईरान के विरुद्ध धमकी है बल्कि स्पष्ट स्वीकारोक्ति है कि सऊदी अरब की सरकार का ईरान के भीतर हिंसात्मक व आतंकवादी कार्यवाहियों में हाथ है और ईरान के सीमा सुरक्षा बल के जो 9 जवान सशस्त्र असामाजिक तत्वों के हमले में शहीद हो गये उन्हें सऊदी अरब का वित्तीय समर्थन प्राप्त है और वह असामाजिक तत्वों के प्रति सऊदी अरब के समर्थन का हालिया नमूना है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में ईरानी राजदूत ने स्पष्ट किया कि यह धमकी उस सरकार की ओर से दी जा रही है जिसका क्षेत्र में आतंकवादी गुटों के समर्थन में लंबा इतिहास रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि 90 के दशक में अलकायदा और तालेबान को बनाना, 2003 से इराक में अशांति, अस्थिरता व हत्या का समर्थन, दाइश और नुस्रा फ्रंट सहित इराक और सीरिया में दूसरे आतंकवादी गुटों का हालिया कुछ वर्षों में समर्थन सऊदी अरब की गलत सोच का परिणाम है जो पूरे विश्व में अशांति और अत्यधिक समस्याओं व कठिनाइयों का कारण बना है। MM