चुनाव, जनता की एकता और एकजुटता का प्रतीक हैः शमख़ानी
ईरान की सर्वोच्च सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा कि चुनाव, ईरानी जनता की एकता और एकजुटता का प्रतीक है।
अली शमख़ानी ने शुक्रवार को तेहरान में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान को धमकी देने वाले और प्रतिबंध लगाने वाले तत्वों को चुनाव से मुंह की खानी पड़ी।
उन्होंने 12वें राष्ट्रपति और पांचवें नगर व ग्राम परिषद के चुनावों में जनता की भव्य उपस्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि पूरे देश में शांतिपूर्ण, व्यस्थित और पारदर्शी चुनाव आयोजित हुए जबकि दुश्मनों ने ईरान को अशांत करने का निरंतर भरसक प्रयास किया।
अली शमख़ानी का कहना था कि देश में शांतिपूर्ण चुनावों का आयोजन, देश में स्थाई शांति और स्थिरता की बहाली में इस्लामी व्यवस्था की शक्ति का मुंह बोलता प्रमाण है।
ज्ञात रहे कि जनता की भव्य उपस्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान की अवधि रात बारह बजे तक बढ़ा दी है। (AK)