"मतदान में जनता की भारी उपस्थिति, क्रांति के मूल्यों के प्रति कटिबद्धता "
(last modified Sat, 20 May 2017 02:59:30 GMT )
May २०, २०१७ ०८:२९ Asia/Kolkata

ईरान में राष्ट्रपति और नगर व ग्राम परिषद के चुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही वोटो की गिनती शुरु हो गयी है और किसी भी समय परिणामों की आरंभिक घोषणा का आरंभ हो सकता है।

शुक्रवार की सुबह से मतदान आरंभ हुए और चार बार मतदान का समय बढ़ाया गया। आखिरी समय रात बारह बजे तक के लिए बढ़ाया गया। 

मतदान में जनता की भागीदारी एतिहासिक रही है और मतदान में भाग लेने वालों की संख्या फिलहाल चार करोड़ बतायी गयी है। 

ईरान के गृहमंत्री रहमानी फज़ली ने कहा है कि जनता की भारी उपस्थिति दर्ज कराके एक बार फिर साबित कर दिया कि वह इस्लामी क्रांति के मूल्यों के प्रति कटिबद्ध हैं। 

देर रात गये तक मतदान केन्द्रों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आयी। 

विदेशी संचार माध्यमों ने भी मतदान में भारी भीड़ की रिपोर्ट दी है। (Q.A.)