अमरीका, ईरान का कुछ बिगाड़ नहीं सकताः सालेही
(last modified Tue, 23 May 2017 11:58:40 GMT )
May २३, २०१७ १७:२८ Asia/Kolkata
  • अमरीका, ईरान का कुछ बिगाड़ नहीं सकताः सालेही

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख ने ईरान को अलग थलग करने पर आधारित रियाज़ में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के निरधार दावों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वशिंग्टन, तेहरान को अलग थलग करने की क्षमता नहीं रखता।

अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने रविवार को रियाज़ में एक बैठक के दौरान अपनी सोच में ईरान को क्षेत्र की कुछ समस्याओं का ज़िम्मेदार क़रार दिया था और यह दावा किया था कि ईरान आतंकवाद का समर्थन करता है। ट्रम्प ने दावा किया था कि ईरान को अलग थलग कर दिया जाना चाहिए।

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख अली अकबर सालेही ने मंगलवार को प्रकाशित होने वाले फ़्रांसीसी समाचार पत्र लि फ़िगारो से बात करते हुए कहा कि डोनल्ड ट्रम्प यह जानते हैं कि ईरान प्रतिबंधों के काल में भी अलग थलन नहीं हुआ और उसने अपनी गतिविधियां और प्रगतियां जारी रखी थीं।

अली अकबर सालेही का कहना था कि ट्रम्प, फ़ार्स की खाड़ी के देशों की संपत्ति का दोहन करना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने ईरानोफ़ोबिया और ईरान के बारे में भ्रांति फैलाने का सहारा लिया है। उन्होंने ट्रम्प की ओर से जेसीपीओए को संभावित रूप से रद्द किए जाने के बारे में कहा कि अमरीका की ओर से संयुक्त समग्र कार्य योजना के स्थगित किए जाने की स्थिति में ईरान अपनी परमाणु गतिविधियों पर लौट आएगा और अपनी परमाणु गतिविधियां तेज़ भी कर देगा।

श्री सालेही ने ईरान और सऊदी अरब के बीच सीधे टकराव की संभावना के बारे में पत्रकार द्वारा पूछे गये प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह बचकाना धमकियां हैं, सऊदियों को यह भलि भांति पता है कि ईरान उनके सामने एक शक्तिशाली देश है।  (AK)

टैग्स