ईरान, रूस, इराक़, सीरिया की महत्वपूर्ण बैठक, आतंकवाद के विरुद्ध रणनीति पर विचार
(last modified Wed, 24 May 2017 06:59:53 GMT )
May २४, २०१७ १२:२९ Asia/Kolkata
  • ईरान, रूस, इराक़, सीरिया की महत्वपूर्ण बैठक, आतंकवाद के विरुद्ध रणनीति पर विचार

इस्लामी गणतंत्र ईरान, रूस, इराक़ और सीरिया के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवाद का पूरी दृढ़ता के साथ मुक़ाबला किया जाएगा।

चार देशों के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों की पहली बैठक रूस के शहर ज़ावीदोवा में हुई जो राजधानी मास्को के उत्तर में स्थित है।

इस बैठक में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी, रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाय पात्रोशेफ़, इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फ़लेह फ़य्याज़ तथा सीरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अली ममलूक ने भाग लिया।

इस बैठक में ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने कहा कि इराक़ में फ़ल्लूजा और मूसिल की आज़ादी और सीरिया में हलब तथा अन्य क्षेत्रों की आज़ादी का अर्थ तकफ़ीरी आतंकवाद की समाप्ति नहीं है बल्कि इस बात की ज़रूरत है कि आतंकवाद के वैचारिक परिदृष्यों और समर्थक तत्वों का मुक़ाबला किया जाए।

इस बैठक में क्षेत्र में आतंकवाद का अंत करने के लिए संयुक्त सहयोग जारी रखने के उद्देश्य से चारों देशों के अधिकारियों ने अपने कार्यक्रमों का उल्लेख किया। बैठक में भाग लेने वाले अधिकारियों ने कहा कि सीरिया में शांति और स्थिरता की पूर्ण बहाली तक चारों देशों का गठबंधन सार्थक भूमिका निभाता रहेगा।

चारों देशों के अधिकारियों ने इस बात का भी जायज़ा लिया कि भारी पराजय के बाद आतंकियों की ओर से संयुक्त सीमाओं पर गतिविधियां तेज़ करने के प्रयासों को किस तरह रोका जा सकता है।

चारों देशों के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने यह बात ज़ोर देकर कही कि पश्चिमी देशों और आतंकवाद की समर्थक सरकारों की ओर से आतंकवाद के विरुद्ध कार्यवाही के दावे बेबुनियाद हैं।

टैग्स