किसी तीसरे देश को ईरान और पाकिस्तान के संबंधों को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए
ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि ईरान-पाकिस्तान सीमा पर कड़े सुरक्षा प्रबंध करना और आतंकवादी गुटों की गतिविधियों पर लगाम लगाना ज़रूरी है।
बुधवार को मास्को में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के इतर ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव अली शमख़ानी ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सलाहकार नासिर ख़ान जंजुआ के साथ मुलाक़ात में दोनों देशों के बीच राजनीतिक एवं सुरक्षा मामलों में संपर्क में वृद्धि पर बल दिया।
शमख़ानी ने कहा कि तेहरान और इस्लामाबाद को किसी तीसरे देश को इस बात की अनुमति नहीं देनी चाहिए कि वह दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को प्रभावित करे।
इस मुलाक़ात में नासिर ख़ान जंजुआ ने ईरान में राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रपति हसन रूहानी की दोबारा जीत की बधाई देते हुए कहा, ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ की हालिया पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों के बीच सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिली है। msm