ईरान ने की काबुल विस्फोट की निंदा
(last modified Wed, 31 May 2017 09:10:43 GMT )
May ३१, २०१७ १४:४० Asia/Kolkata
  • ईरान ने की काबुल विस्फोट की निंदा

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में किये जाने वाले विस्फोट की कड़े शब्दों में निंदा की है।

बहराम क़ासेमी ने बुधवार की सुबह काबुल में हुए उस विस्फोट की निंदा की जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत और घायल हुए।  उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हमले यह बताते हैं कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोगों की हत्याएं करना किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी हमला हर स्थिति में निंदनीय है।  उन्होंने कहा कि ईरान, हर स्थिति में अफ़ग़ानिस्तान की जनता और सरकार के साथ है।

ज्ञात रहे कि बुधवार की सुबह अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में जर्मन दूतावास के पास विस्फोट हुआ जिसमें 80 लोग हताहत और 350 घायल हो गए।

टैग्स