काबुल हमले के ज़िम्मेदारों ने इस्लाम से कुछ नहीं सीखाः राष्ट्रपति रूहानी
(last modified Fri, 02 Jun 2017 03:16:46 GMT )
Jun ०२, २०१७ ०८:४६ Asia/Kolkata
  • काबुल हमले के ज़िम्मेदारों ने इस्लाम से कुछ नहीं सीखाः राष्ट्रपति रूहानी

ईरान आतंकवाद और अतिवाद के पूर्ण विनाश तक कड़ा व दृढ़ संघर्ष जारी रखेगा।

ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने अपने अफग़ान समकक्ष के नाम संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने काबुल में होने वाले आतंकवादी हमले की भर्त्सना की है और इस दुःखद घटना पर अफगानिस्तान की सरकार और राष्ट्र को सांत्वना दी है।

राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी के सांत्वना संदेश में इसी प्रकार आया है कि रमज़ान के पवित्र महीने में आतंकवादी हमले का अंजाम दिया जाना इस बात का सूचक है कि इस प्रकार के हमले के ज़िम्मेदारों और समर्थकों ने इस्लाम धर्म और मानवीय शिक्षाओं से कुछ नहीं सीखा है।

डॉक्टर हसन रूहानी ने इसी प्रकार कहा है कि इस बड़ी त्रासदी में हम मित्र सरकार व राष्ट्र के साथ हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान आतंकवाद और अतिवाद के पूर्ण विनाश तक कड़ा व दृढ़ संघर्ष जारी रखेगा।

ज्ञात रहे कि बुधवार को काबुल के वज़ीर अकबर खान इलाके में एक आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें लगभग 100 व्यक्ति हताहत और  500 घायल भी हुए थे। आतंकवादी गुट दाइश ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की थी।

पिछले तीन महीने से कम की अवधि में अफगानिस्तान की राजधानी में दाइश के तत्वों की ओर से किया जाने वाला यह दूसरा हमला है। आतंकवादी गुट दाइश ने पिछले 9 मार्च को भी काबुल में सेना के एक अस्पताल पर हमला किया था जिसमें 30 हताहत और 50 से अधिक घायल हुए थे। MM

 

टैग्स