अमरीका परमाणु समझौते का पालन करेः ईरान
(last modified Wed, 14 Jun 2017 12:53:13 GMT )
Jun १४, २०१७ १८:२३ Asia/Kolkata
  • अमरीका परमाणु समझौते का पालन करेः ईरान

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने कहा है कि अमरीका को जेसीपीओए के बारे में अपने वचनों का पालन करना चाहिए।

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए में ईरान के स्थाई राजदूत रज़ा नजफ़ी ने कहा कि अमरीका ने जेसीपीओए पर अब तक जो अमल किया है वह ईरान की नज़र में अस्वीकार्य है। उन्होंने बुधवार को निदेशक मंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि निदेशक मंडल के अधिकतर सदस्य जेसीपीओए के क्रियान्वयन का समर्थन करते हैं। उनका कहना था कि ईरान ने इस बैठक में तेहरान द्वारा परमाणु समझौते पर अमल के बारे में आईएईए की रिपोर्ट की ओर संकेत किया और कहा कि जेसीपीओए उसी समय तक जारी और बाक़ी रह सकेगा जब  गुट पांच धन एक इस समझौते पर पूरी तरह अमल करे।

श्री नजफ़ी ने यह बयान करते हुए कि जेसीपीओए के अनुच्छेदों की व्याख्या करने की ज़िम्मेदारी, जेसीपीओए पर नज़र रखने वाली संयुक्त समिति के सदस्यों की है। उनका कहना था कि ईरान ने इस बैठक में बल दिया कि निदेशक मंडल की बैठक में परमाणु समझौते के अनुच्छेदों की व्याख्या नहीं होनी चाहिए।  (AK)

टैग्स