ईरान और अल्जीरिया के हित संयुक्त हैं- ज़रीफ़
विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने कहा है कि क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय विषयों के बारे में ईरान और अल्जीरिया के हित संयुक्त हैं।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रविवार को अल्जीरिया में कहा कि एेसे में कि जब क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय परिस्थितियों के दृष्टिगत वार्ता की आवश्यकता है, ईरान और अल्जीरिया के संबन्ध मैत्रीपूर्ण हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि देशों के साथ सहयोग और सहकारिता करके नीतियों को आगे बढ़ाया जा सकता है।
ईरान के विदेशमंत्री ने रविवार को अल्जीरिया के विदेशमंत्री अब्दुल क़ादिर मसाहिल से रूचि के विषयों पर विचार-विमर्श किया। बाद में अल्जीरिया के प्रधानमंत्री से भी भेंटवार्ता करेंगे।
ज्ञात रहे कि ईरान के विदेशमंत्री रविवार की सुबह अल्जीरिया पहुंचे थे। उत्तरी अफ़्रीका की अपनी चरणबद्ध यात्रा में जवाद ज़रीफ़ टयूनीशिया और मोरीतानिया में वहां के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भेंटवार्ताएं करेंगे।