आईआरजीसी के केवल एक मिसाइल हमले में दाइश के 50 आतंकवादी ढेर
सीरिया में दाइश के एक ठिकाने पर ईरान के मिसाइल हमले में 50 से भी अधिक तकफ़ीरी आतंकवादी ढेर हो गए हैं।
आईआरजीसी द्वारा ईरान से सीरिया के दौरुज्ज़ोर में स्थित दाइश के एक ठिकाने पर फ़ायर किए गए 6 मिसाइलों में से एक मिसाइल हमले में दाइश के कमांडरों अबू आसिम लीबी और अब्दुल क़ादिर फ़रानी समेत 50 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें 6 का संबंध लीबिया से है।
आईआरजीसी द्वारा फ़ायर किए गए 5 अन्य मिसाइलों से दाइश को होने वाले नुक़सान के बारे में अभी विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है।
आईआरजीसी ने रविवार की शाम, लैलतुल क़द्र नामक अभियान के तहत सीरिया में मध्यम दूरी के 6 बैलिस्टिक मिसाइलों द्वारा 650 से 700 किलोमीटर की दूरी पर लक्ष्यों को निशाना बनाया।
यह मिसाइल हमले, ईरानी संसद और इमाम ख़ुमैनी के मज़ार पर दाइश के आतंकवादी हमलों के जवाब में किए गए हैं। msm