विदेशमंत्री ने मूसिल की आज़ादी पर इराकी राष्ट्र को बधाई दी
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने मूसिल नगर की पूर्ण स्वतंत्रता पर इराकी राष्ट्र और सरकार को बधाई दी है।
विदेशमंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने ट्वीट किया कि जब इराक के बहादुर लोग कांधे से कांधा मिला लें तो जो चीज़ वे हासिल करना चाहते हैं कोई भी चीज़ उसके मार्ग की रुकावट नहीं बन सकती।
इससे पहले ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमखानी, और रक्षामंत्री ब्रिगेडियर हुसैन देहकान मूसिल नगर की आज़ादी पर इराकी अधिकारियों को बधाई दे चुके हैं।
इराक के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने रविवार को देश के उत्तर में स्थित नैनवां प्रांत में पहुंच कर आतंकवादी गुट दाइश से मूसिल नगर की पूर्ण स्वतंत्रता की घोषणा की।
आतंकवादी गुट दाइश ने वर्ष 2014 में अमेरिका और उसके पश्चिमी व अरब घटकों के वित्तीय एवं सैन्य समर्थन से इराक के पश्चिमी और उत्तरी भागों के काफी बड़े क्षेत्रों पर कब्ज़ा कर लिया था और अपने अतिग्रहित क्षेत्रों में उसने जघन्य अपराध अंजाम दिया था। MM