मूसिल की स्वतंत्रता ने अमरीका को बेइज़्ज़त कर दियाः लारीजानी
(last modified Mon, 17 Jul 2017 11:41:35 GMT )
Jul १७, २०१७ १७:११ Asia/Kolkata
  • मूसिल की स्वतंत्रता ने अमरीका को बेइज़्ज़त कर दियाः लारीजानी

ईरान की न्याय पालिका के प्रमुख ने कहा है कि इराक़ी सेना के हाथों मूसिल की स्वतंत्रता से अमरीका बुरी तरह अपमानित हुआ है।

आयतुल्लाह सादिक़ आमुली लारीजानी ने सोमवार को न्यापालिका की एक बैठक में आतंकियों के चंगुल से मूसिल की स्वतंत्रता पर बधाई देते हुए कहा कि इराक़ की सेना और वहां के स्वयंसेवियों के प्रयासों से मूसिल को स्वतंत्र कराया जा सका।  उन्होंने कहा कि मूसिल की स्वतंत्रता के साथ ही अमरीका ने सीरिया में प्रतिरोध के मोर्चे पर बमबारी की।

आयतुल्लाह सादिक़ लारीजानी ने मूसिल की स्वतंत्रता में इराक़ के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सीस्तानी की भूमिका की सराहना की।  उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता में ईरान के सलाहकारों की सहायता भी उल्लेखनीय है।आयतुल्लाह लारीजानी ने कहा कि आतंकवादी गुट दाइश, इस्लाम के नाम पर हिंसा फैलाकर इस्लाम को बदनाम करना चाहता था।

टैग्स