कुर्दिस्तान में जनमत संग्रह, इराक को करेगा कमज़ोरः शमख़ानी
(last modified Mon, 17 Jul 2017 13:36:59 GMT )
Jul १७, २०१७ १९:०६ Asia/Kolkata
  • कुर्दिस्तान में जनमत संग्रह, इराक को करेगा कमज़ोरः शमख़ानी

ईरान की राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि कुर्दिस्तान में होने वाला जनमत संग्रह न केवल कुर्दिस्तान बल्कि पूरे इराक़ को कमज़ोर करेगा।

अली शमख़ानी ने सोमवार को तेहरान में इराक़ के कुर्दिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल्लाह रसूल से भेंट में यह बात कही।  उन्होंने कहा कि यह जनमत संग्रह कराए जाने की समीक्षा, इराक़ी जनता और अधिकारियों की किसी भी प्राथमिकता से मेल नहीं खाती।

अली शमख़ानी ने कहा कि होशियारी के साथ और राष्ट्रीय एवं इस्लामी जगत के हितों के दृष्टिगत इस बात की अनुमति न दी जाए कि विस्तारवादियों की यह योजना सफल होने पाए।  उन्होंने कहा कि उत्तरी इराक़ की जनता का आर्थिक विकास, और वहां की शांति एवं सुरक्षा आतंकवादियों के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है।

इस भेंटवार्ता में इराक़ के कुर्दिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल्लाह रसूल ने ईरान को इराक़ी कुर्दों का सबसे बड़ा समर्थक बताया।

टैग्स