अलगाववाद की भावना इराक़ के दुश्मनों को अवसर प्रदान करेगीः शमख़ानी
(last modified Sun, 23 Jul 2017 14:16:45 GMT )
Jul २३, २०१७ १९:४६ Asia/Kolkata
  • अलगाववाद की भावना इराक़ के दुश्मनों को अवसर प्रदान करेगीः शमख़ानी

ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा की उच्च परिषद के सचिव ने कहा है कि अलगाववाद की भावना इराक़ के दुश्मनों को अवसर प्रदान करेगी और भविष्य में अशांति व अस्थिरता का मार्ग प्रशस्त करेगी।

अली शमख़ानी ने रविवार को तेहरान में इराक़ के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल इरफ़ान अलहियाली से मुलाक़ात में कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद की बलि बनने वाले देशों का आपसी सहयोग, आतंकवाद के पुनर्गठन और उससे मुक़ाबले के बहाने बाहरी देशों के सैन्य हस्तक्षेप को रोकने में बहुत प्रभावी होगा। उन्होंने इराक़ की एकता व अखंडता को इस देश के सभी लोगों व जातियों के हितों की रक्षा, स्थिरता व सुरक्षा की गारंटी बताया और कहा कि इराक़ की जनता व सरकार आतंकी ख़तरों की समाप्ति और पूर्ण शांति व सुरक्षा की स्थापना के लिए एक दूसरे से सहयोग कर रहे हैं। अली शमख़ानी ने बैतुल मुक़द्दस में ज़ायोनी शासन के हालिया अपराधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि फ़िलिस्तीनी जनता का आंदोलन, अतिग्रहणकारियों के साथ सांठ गांठ और उनसे संबंध स्थापित करने के लिए कुछ क्षेत्रीय देशों की नीतियों का कड़ा जवाब है।

 

इस मुलाक़ात में इराक़ के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल इरफ़ान अलहियाली ने आतंकवाद से संघर्ष में ईरान की जनता, सरकार और सेना के समर्थन का आभार प्रकट करते हुए और दाइश के साथ संघर्ष में इराक़ की विजय में इस समर्थन को निर्णायक बताते हुए कहा कि ईरान और इराक़ के संयुक्त लक्ष्य और हित विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग में विस्तार और संबंधों की मज़बूती का कारण हैं। (HN)

टैग्स