अमरीकी प्रतिबंधों से चिंतित नहीं हैंः विलायती
अली अकबर विलायती ने कहा है कि अमरीका के प्रतिबंधों से ईरान बिल्कुल भी चिंतित नहीं है।
इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के विदेशी मामलों के सलाहकार अली अकबर विलायती ने कहा है कि अमरीका, पिछले 38 वर्षों से ईरान के साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अमरीकी प्रतिबंधों की कोई चिंता नहीं है।
अली अकबर विलायती ने अमरीका की ओर से ईरान तथा रूप के विरुद्ध नए प्रतिबंधों के प्रयासों की ओर संकेत करते हुए कहा कि तेहरान, पूरे आत्मविश्वास और रूस, चीन तथा अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबन्ध रखते हुए बहुत सी समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकता है।
ज्ञात रहे कि अमरीकी सीनेट ने 15 जूलाई को ईरान तथा रूस के विरुद्ध नए प्रतिबंधों का प्रस्ताव पारित किया था किंतु रिपब्लिकन्स सेनेटरों की ओर से इस सूचि उत्तरी कोरिया का नाम भी बढ़ाने की मांग के कारण इस प्रस्ताव पर मतदान को विलंबित कर दिया गया है। इस विषय पर मंगलवार को वार्ता की जानी है।
संयुक्त राष्ट्रसंघ में अमरीकी की स्थाई प्रतिनिधि निकी हेली ने कहा कि सीरिया युद्ध के दौरान ईरान और रूस की ओर से बश्शार असद सरकार के लगातार समर्थन के कारण ट्रम्प और उनकी टीम, ईरान तथा रूस के विरुद्ध नए प्रतिबंध लगाने की इच्छुूक है।