ट्रम्प की कार्यवाहियां अमेरिका की कमज़ोरी का कारण बनेंगीः विलायती
अंतरराष्ट्रीय मामलों में ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि ईरान अमेरिका के नये प्रतिबंधों के जवाब के लिए ठोस निर्णय लेगा।
अंतरराष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार और परमाणु समझौते के क्रियान्वयन पर नज़र रखने वाली समिति के सदस्य अली अकबर विलायती ने ईरान के ख़िलाफ अमेरिका के नये प्रतिबंध की प्रतिक्रिया में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कार्यवाहियां व नीतियां देश के भीतर और बाहर इस देश की कमज़ोरी का कारण बनेगी।
उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपेक्षा है कि यूरोपीय संघ भी उसकी कार्यवाहियों का समर्थन करे परंतु यूरोपीय अमेरिका का अनुसरण नहीं कर रहे हैं और यह विषय पश्चिम में दराड़ का कारण बनेगा।
उन्होंने कहा कि अमेरिका की हालिया कार्यवाही का लक्ष्य क्षेत्र में उसके जो ग़ैर कानूनी प्रभाव समाप्त हो गये हैं उसे पुनर्जीवित करना है परंतु क्षेत्र में अमेरिकी प्रभाव का पतन हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मामलों में वरिष्ठ नेता के सलाहकार ने इसी प्रकार बल देकर कहा कि ईरान अमेरिकी दबाव के सामने न तो घुटने टेकेगा और न ही पीछे हटेगा क्योंकि वह क्षेत्र के कुछ देशों की भांति नहीं है जो अमेरिका की एक धमकी से उसे विशिष्टता देने के लिए तैयार हो जायेगा।
ज्ञात रहे कि अमेरिकी प्रतिनिधियों ने मंगलवार की रात को ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों के एक नये प्रस्ताव को पारित किया था। इस प्रस्ताव के पक्ष में 419 जबकि विरोध में तीन वोट पड़े थे। MM