इराक़ की संप्रभुता की रक्षा करेंगेः विलायती
(last modified Mon, 07 Aug 2017 13:25:31 GMT )
Aug ०७, २०१७ १८:५५ Asia/Kolkata
  • इराक़ की संप्रभुता की रक्षा करेंगेः विलायती

अली अकबर विलायती ने कहा है कि अपने पूरे अस्तित्व के साथ हम इराक़ की संप्रभुता और अखण्डता की रक्षा करते रहेंगे।

इस्लामी जागरूकता अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के प्रमुख अली अकबर विलायती ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि हम इराक़ की अखण्डता का समर्थन करते हुए किसी भी स्थिति में इस देश के विघटन के विरोधी हैं।  अली अकबर विलायती ने सोमवार को तेहरान में इराक़ के धर्मगुरूओं के एक गुट के साथ भेंट में कहा कि हम हर प्रकार की प्रथकतावादी आवाज़ के ख़िलाफ़ हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान की ओर से इस बात को बारंबार कहा जा चुका है कि इराक़ के किसी भी भाग को अलग करने के बारे में किसी भी प्रकार के सर्वेक्षण का हम विरोध करते हैं।  इस भेंट में अली अकबर विलायती ने कहा कि इस बात का कोई कारण दिखाई नहीं देता कि अमरीका किसी भी बहाने से इस्लामी देशों विशेषकर इराक़ में उपस्थित रहने का औचित्य पेश करे।  उन्होंने कहा कि इराक़ से आतंकवादियों को निकाल बाहर करने में इस देश की जनता ने संघर्ष किया है।

टैग्स